Principal secretary health, Amit Mohan Prasad reviewed situation in UP and said everything was under control. As part of additional measures, screening labs are also being set up in Saifai, Aligarh and Varanasi, said officials. Doctors at pulmonary medicine department in KGMU have constituted a rapid response team. The head of pulmonary and critical care medicine department, Dr Ved Prakash said, “The task force will work to prevent the transmission of disease.
भारत में कोरोना वायरस के 43 पेशेंट हो गए हैं. यूपी में भी वायरस से पीड़ित 9 मरीज सामने आए हैं..ऐसे में इस वायरस से लड़ने के लिए तैयारी भी तेज कर दी गयी है... इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश का एक हॉस्पिटल एक महीने से 'कोरोना कमांडो' तैयार कर रहा है जो कहीं भी जाकर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज का इलाज कर सकते हैं. यह कोरोना कमांडो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक हॉस्पिटल में बनाए जा रहे हैं.लखनऊ में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए केजीएमसी ने नई पहल की है. अस्पताल के पल्मोनरी डिपार्टमेंट ने कोरोना कमांडो बनाकर ट्रेनिंग शुरू की है. इसके लिए 1 महीने से चल रही ट्रेनिंग में कोरोनावायरस के पेशेंट को कैसे तुरंत लड़ा जाए और कैसे उनको राहत दी जाए, उससे निपटने के लिए सबके लिए क्विक रिस्पांस रेस्क्यू टीम यानी QRRT तैयार की है.
#coronavirus #KGMU #COVID-19